मवेशियों के बीमारी संदर्भ में किसान सजग रहे

जलगांव जामोद. बारिश का मौसम शुरू होने के बाद मवेशी विभिन्न बीमारियों के शिकार होते हैं. इसलिए किसान मवेशियों के बीमारी संदर्भ में सजग रहे, साथ ही पशु चिकित्सक से मवेशियों की बीमारी के संदर्भ में

Loading

जलगांव जामोद. बारिश का मौसम शुरू होने के बाद मवेशी विभिन्न बीमारियों के शिकार होते हैं. इसलिए किसान मवेशियों के बीमारी संदर्भ में सजग रहे, साथ ही पशु चिकित्सक से मवेशियों की बीमारी के संदर्भ में जानकारी लें. ऐसा आवाहन पशुवैद्यकीय अधिकारी डा.रमेश कालपांडे ने किया है. वे डा.पंजाबराव कृषि विद्यापीठ व एस.वी.जी.आय कृषि महाविद्यालय की संयुक्त तत्वावधान में सुनगांव में पशु टीकाकरण जानकारी कार्यशाला में मार्गदर्शन कर रहे थे. कृषि महाविद्यालय के कृषि दूतों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

कार्यक्रम अधिकारी प्रा.अविनाश आटोले व विद्या कपले के मार्गदर्शन में समीक्षा नाकट, छाया डांगे, निकिता पल्हाडे, जयश्री कोरडे, रुपाली ठाकरे, गणेश वानखडे, पूजा काकडे, महेश वाढोकर, अंकुश भेंडे, शोएब शेख, अंकित वाकडे उपस्थित थे.