By नवभारत | Updated Date: Jul 11 2019 10:15PM |
14

अमरावती. संत गाड़गे बाबा अमरावती युनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ सायंस (एमएससी) प्रवेश के लिये टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है. बीएससी के छठवें सेमिस्टर का नतीजा जारी किया गया. तत्पश्चात एमएससी एडमिशन का टाइमटेबल घोषित किया गया है. एमएससी प्रवेश के लिये आनलाइन आवेदन करने के लिए 17 जुलाई की अवधि निर्धारित की गई है.
18 को अंतिम सूची
यूनिवर्सिटी में एमएससी के कुल 10 विभाग है. जिसमें भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, सुक्ष्मजीवशास्त्र, गणित, सांख्यिकी, संगणक विज्ञान, भूगर्भशास्त्र और अप्लाइड इलेक्ट्रानिक्स का समावेश है. इन विभागों में प्रवेश के लिये यह प्रक्रिया चलाई जा रही है. साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों स्तर पर भी यह प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. 17 जुलाई को शाम 5.30 बजे तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किये जा सकते है. इसके बाद उसी दिन शाम 6.30 बजे एमएससी प्रवेश की सर्वसाधारण गुणवत्ता सूची जारी की जायेगी. जिस पर 18 जुलाई शाम 5 बजे तक आपत्ति मंगवाई जायेगी. उसी दिन शाम 6.30 बजे अंतिम गुणवत्ता सूची युनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी की जायेगी.
मेरिट लिस्ट पर प्रवेश
गुणवत्ता सूची जारी करने के बाद 19 जुलाई को विद्यापीठ के विद्यार्थी भवन में कौन्सलिंग और एडमिशन राउंड होगा. जिसमें पहले नंबर से 250 क्रमांक तक मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को बुलाया जायेगा. 251 से अगले क्रमांक के विद्यार्थियों को 20 जुलाई से एडमिशन के लिये बुलाया जायेगा. 23 जुलाई से प्रवेश में बदलाव व अन्य बातें निपटाई जायेगी.
पोर्टल में तकनीकी दिक्कतें
युनिवर्सिटी के आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के का पोर्टल डाट काम कंपनी ने विकसित किया है. जिसमें बड़े पैमाुने पर दिक्कतें आ रही है. एमएससी द्वितीय वर्ष के प्रवेश के लिये आवेदन करने वाले विद्यार्थियों द्वारा आवेदन के पैसे भरे जाने के बाद भी दर्शाए नहीं जाने के कई प्रकरण सामने आये है. कुछ विद्यार्थियों के आवेदन प्रिन्ट भी नहीं मिल रहे है. जिससे आनलाइन प्रवेश के पोर्टल में खराबी दूर करना जरूरी हो गया है.