By नवभारत | Updated Date: Jul 11 2019 8:51PM |
13

अमरावती. शहरवासियों की मूलभूत सेवा-सुविधाओं के लिए कार्यरत अमरावती महानगर पालिका मुख्यालय के सभी विभागों में औचक भेंट देकर निगमायुक्त संजय निपाने ने विभाग प्रमुखों के साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों को जनहित में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इस बीच बढ़ती शिकायतों की दखल लेकर आयुक्त ने जन्म-मृत्यु विभाग के 2 कर्मचारियों के तत्काल तबादले किए.
प्रमोद पांडे की शिकायत पर एक्शन
गुरुवार को सुबह 11 बजे निगमायुक्त निपाने सबसे पहले जन्म-मृत्यु विभाग में पहुंचे. जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए नियोजन का अभाव लोगों को हो रही असुविधा की शिकायतों की दखल लेते हुए आयुक्त ने 2 कर्मचारियों के अन्य विभाग में तबादले के आदेश जारी किए. यह दोनों कर्मचारी ठेकेदारी पद्धति पर कार्यरत बताये जाते हैं. जन्म-मृत्यु विभाग में प्रमाणपत्रों के लिए नागरिकों की कतारें लगने संबंधी पूर्व उपमहापौर प्रमोद पांडे ने भी व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त को सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी जिसकी दखल लेकर आयुक्त ने गुरुवार को एक्शन लिया.
लेटलतीफों में हड़कंप
आयुक्त निपाने ने स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, संगणक विभाग, जनसंपर्क, आटो डीसीआर, लेखा, पशुशल्य चिकित्सक, स्वच्छता, विधि और बांधकाम विभाग का भी औचक निरीक्षण किया. सभी विभाग प्रमुखों से व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी. इस समय उनके साथ उपायुक्त महेश देशमुख, नरेंद्र वानखडे, संगणक कक्ष प्रमुख अमित डेंगरे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर उपस्थित थे. आयुक्त द्वारा विभागों का इस तरह औचक निरीक्षण किये जाने से लेटलतीफ कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.