By नवभारत | Updated Date: Jul 11 2019 8:40PM |
10

ठाणे. गड्ढों से होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकने के शहर से गुजरने वाले सभी सडकों के खड्डे तत्काल पाटने का आदेश मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने दिया है. उन्होंने अगले तीन दिन में शहर के सभी खड्डे पाटने की कार्रवाई शुरू करने का निर्माण कार्य विभाग को आदेश दिया है. सड़कें किसी भी प्राधिकरण के अधीन हो इसका विचार न करते सड़क के खड्डे पाटने का कार्य किए जाने का आदेश दिया है.
कई दिनों से भारी बरसात के चलते शहर से गुजरने वाली सडकों पर खड्डे होने की शिकायत मिलने के बाद आज मनपा आयुक्त जायसवाल ने सार्वजानिक निर्माण विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक किया. जिसमें चर्चा करते हुए उन्होंने ने आगामी तीन दिनों में युद्ध स्तर पर खड्डे भरने का निर्देश दिया है. लगातार बरसात होने से सड़क के खड्डे सीमेंट या डामर का उपयोग कर खड्डा पाटना मुश्किल होने पर कोल्ड मिक्सर का उपयोग किया जाने वाला है. सड़क के बड़े खड्डे पाटने के लिए जेट पैचर के साथ संभव होने पर सीमेंट कंक्रीट का उपयोग कर खड्डे भरने का काम किया जाने वाला है. सड़क के खड्डे पाटने के लिए मनपा व विविध प्राधिकरणों के बीच जिम्मेदारी से पाला झाड़ने की घटनाएं सामने आती थी. अमुक सड़क अमुक प्राधिकरण की हैं उक्त खड्डों की जिम्मेदारी मेरी नहीं है. इसके विपरीत मनपा आयुक्त जायसवाल ने नागरिकों की समस्या व सड़क दुर्घटनाओं को टालने के लिए सभी सडकों के खड्डे पाटने का आदेश दिया है.