By नवभारत | Updated Date: Jul 11 2019 8:55PM |
7
अमरावती. विद्याभारती महाविद्यालय में गुरुवार की दोपहर विद्यार्थियों में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें पता चला कि कालेज में 3 आतंकी घुस आये, जिन्हें पकड़ने के लिए क्युआरटी कमाडो प्रयास कर रही है. सिटी पुलिस की इस मॉक ड्रील से परिसर में खलबली मच गई थी.
कंट्रोल रूम से मिला कॉल
गुरुवार को दोपहर कंट्रोल रूम से फ्रेजरपुरा पुलिस को कॉल आया कि 3 संदिग्ध बुरखाधारी विद्याभारती कालेज में घुस गये हैं, जिन्होंने कालेज में दहशत मचा रखी है. सूचना पर क्युआरटी दल, फ्रेजरपुरा व गाडगेनगर पुलिस वहां पहुंची. क्युआरटी दल ने पूरे कालेज को घेर लिया. जिन्होंने चप्पे चप्पे को छानकर एक के बाद एक 3 बुरखाधारियों को हिरासत में ले लिया. कालेज में पुलिस का फौज फाटा देखकर पर एक क्षण के लिए विद्यार्थियों में भी भयभीत हो गये. चारों ओर पुलिस कमाडो की भागदौड़ देखकर उनमें घबराहट मच गई. 3 आरोपियों को पुलिस वैन में भेजकर पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि गिरफ्तार लोग कोई आंतकी नहीं बल्कि पुलिस मॉक ड्रील के जवान है. पुलिस मॉक ड्रील की खबर सुनने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.