Money kept in credit society will now be safe
File Photo

मलकापुर. स्थानीय वानखेडे पेट्रोल पंप समीप नकली नोटो का लेन देन होने की जानकारी मिलने पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख, पीएसआई इमरान इमानदार, पुलिस कर्मी प्रकाश राठोड, संदीप मोरे, नदीम शेख,

Loading

मलकापुर. स्थानीय वानखेडे पेट्रोल पंप समीप नकली नोटो का लेन देन होने की जानकारी मिलने पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख, पीएसआई इमरान इमानदार, पुलिस कर्मी प्रकाश राठोड, संदीप मोरे, नदीम शेख, भरत राजपूत के दस्ते ने जाल बिछाकर छापा मार कार्रवाई की. इस वक्त शेख कलीम शेख जैनुद्दीन उर्पâ कलीम अण्णा (४०) व शेख आमीर सोहले उर्पâ राजू शेख रिसाल उद्दीन (२५) निवासी इन दोनों को पकड़ा.दोनों के पास से २०० रु की १७3 और १०० रुपयों के ५० कुल मिलाकर 3९,६०० रुपयों की नकली नोट जब्त की गई. साथ ही एक बाईक व मोबाइल ऐसा कुल मिलाकर ९०,६०० रुपयों का मुद्देमाल जब्त किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया.