Nay Tehsildar attacked by sand mafia, case filed against 9 accused

खामगांव. शहर व तहसील में रेती की तस्करी करने वाले रेती माफिया पर चोरी का मामला दर्ज कर रेती तस्करी को रोक लगाने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा की गयी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व

Loading

खामगांव. शहर व तहसील में रेती की तस्करी करने वाले रेती माफिया पर चोरी का मामला दर्ज कर रेती तस्करी को रोक लगाने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा की गयी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल को भेजे गए निवेदन में कहा है की, विगत कई महीनों से जिले में रेती की रॉयल्टी बंद है. जिसका लाभ रेती माफिया उठा रहे हैं. जिससे सरकार का बड़े पैमाने पर राजस्व डूब रहा है.

अधिकारी व कर्मियों की अनदेखी
सरकार को महिने भर में अंदाजन करोड़ों रुपए का चूना रेती माफिया लगा रहे हैं. शहर व तहसील में रेती की तस्करी जोरो से हो रही है. इसकी ओर राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मियों की अनदेखी हो रहा है. उनकी रेती तस्करों के साथ मिली भगत होने से सरेआम रेती की तस्करी हो रही है. उसे रोक लगाने की मांग की गयी है. इस निवेदन पर अशोक पाटिल, आनंद गायगोल, आकाश पाटिल, विजय जेन, नरेश मस्नेवार, वैभव देशमुख आदि के हस्ताक्षर हैं.