सत्यमेव जयते वाटर कप स्पर्धा में संग्रामपूर तहसील के ३ गावो को पुरस्कार

खामगांव.पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सातारा, सांगली जिले में झमाझम बारिश के कारण बाढ़ की स्थिती निर्माण हुयी है. जिसमें कई लोगों की जानें गयी है, तो कई नागरिकों को बेघर होना पड़ा है. ऐसे में

Loading

खामगांव. पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सातारा, सांगली जिले में झमाझम बारिश के कारण बाढ़ की स्थिती निर्माण हुयी है. जिसमें कई लोगों की जानें गयी है, तो कई नागरिकों को बेघर होना पड़ा है. ऐसे में उन्हें मदद करने की सख्त जरुरत आन पड है. स्थानीय विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से बाढ़ पीड़ितों को मदद रवाना की गयी. ११ अगस्त की रात को एक ट्रक में चिवडा पाकिट, बिस्किट व वस्त्र लादकर पश्चिम महाराष्ट्र की ओर रवाना किया गया. जिसे विधायक आकाश फुंडकर ने हरी झंडी बताई.

इसवक्त विहिंप विदर्भ प्रांत मंत्री गोंविंद शेंडे, संतोष डिडवाणी, बापुसाहेब करंदीकर, बजरंग दल प्रांत संयोजक एड.अमोल अंधारे, सतिषआप्पा दुडे, दिलीप गुप्ता, हनुमान टावरी, रमाकांत गलांडे, संजु मोहीते, प्रसाद तोडकर, माधव कांबले, बजरंग दल शहर अध्यक्ष निलेश बरदिया, पांडुरंग गोरे, पवन मालवंदे, सुनिल अहिरे, किशोर बोर्डे, विनोद हटकर, चेतन तायडे, निशिकांत कानुनगो, सिध्दांत उंबरकार, आशिष लांडगे, मुकुल गवली, राज जाधव, बाला यादे आदी उपस्थित थे.

वाईन बार असोसिएशन की ओर से मदद

राज्य उत्पाद शुल्क आयुक्त के सुचना अनुसार व बुलडाणा जिला राज्य उत्पाद शुल्क अधीक्षक वी.वी. पटारे के मार्गदर्शन में खामगांव वाईनबार असोसिएशन की ओर से भी ११ अगस्त की रात को ट्रक व्दारा बाढ़ पीड़ितों को मदद भेजी गयी. इस वक्त राज्य उत्पाद शुल्क निरीक्षक नरेंद्र मावले व कर्मी, वाईन बार असो के अध्यक्ष अरविंद मुलीक, ओंकारआप्पा तोडकर, एड.अमोल अंधारे, कृष्णा ठाकूर, संजू मोहीते, देशमुख, विशाल बोबडे, पिंटु जाधव, योगेश जाधव, किशोर गरड, राकेश राठी, राजेश अवचार, विशाल खंडारे, महेश खानंदे आदी उपस्थित थे.