कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस निलंबित

वाशिम. किसानों का बिल नहीं देने, स्टाक बोर्ड व स्टाक रजिस्टर अपडेट नहीं करने, निकृष्ट दर्जे के बीज विक्री करने आदि दोष पाए जाने के कारण स्वामी समर्थ कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस 6 महीने के लिए

Loading

वाशिम. किसानों का बिल नहीं देने, स्टाक बोर्ड व स्टाक रजिस्टर अपडेट नहीं करने, निकृष्ट दर्जे के बीज विक्री करने आदि दोष पाए जाने के कारण स्वामी समर्थ कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस 6 महीने के लिए निलबिंत करने की कार्रवाई जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी दत्तात्रय गावसाने ने की है़ जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी ने जारी किए निलंबित आदेश में बताया कि, किसानों से प्राप्त शिकायत के आधार पर गत 5 व 16 जुलाई को जांच करने के बाद जिलास्तरीय दस्ते ने कदम उठाया. जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी के मार्गदर्शन में मुहिम अधिकारी पुंडलिक देशमुख, जिला गुण नियंत्रक निरीक्षक मधुकर सोनटक्के, पंचायत समिति के कृषि अधिकारी रमेश भद्रोड ने इस प्रकरण में जांच की थी़ इस पर जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी गावसाने ने यह निलंबन की कार्रवाई की है़