बालसमुद्र कांवड़ मंडल के शिवभक्त शिवअभिषेक का जल लाने रवाना

वाशिम. प्रतिवर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी स्थानिय शुक्रवार पेठ क्षेत्र के बाल समुद्र कांवड़ मंडल के 25 शिवभक्त एक जत्था जयेश आंबटपुरे के नेतृत्व में कन्हेरगांव नदी पर शिवजी के अभिषेक के लिए पवित्र जल

Loading

वाशिम. प्रतिवर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी स्थानिय शुक्रवार पेठ क्षेत्र के बाल समुद्र कांवड़ मंडल के 25 शिवभक्त एक जत्था जयेश आंबटपुरे के नेतृत्व में कन्हेरगांव नदी पर शिवजी के अभिषेक के लिए पवित्र जल लाने रवाना हो गया़ वे सोमवार 26 अगस्त को वाशिम में आकर शहर के शिवजी का इस पवित्र जल से अभिषेक करेंगे़ स्थानिय बालसमुद्र मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विधायक लखन मलिक, थानेदार गिते, राहुल तुपसांडे, समाजसेवी संगीता इंगोले, करुणा कल्ले, डा़ दीपक ढोके, पुरुषोत्तम राजगुरु, नागोराव ठेंगडे, मोरे, सुधाकर परलकर, विलासराव आंबटपुरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे़ प्रारंभ मे उपस्थित अतिथियों के हाथों शिवजी की पूजा कर आरती की गई़ तत्पश्चात कांवड़धारी ढोल ताशे के साथ रवाना हुए़

शहर में कांवड़ यात्रा आज

शहर में प्रतिवर्ष के मुताबिक इस वर्ष में कांवड़ यात्रा का आगमन हो रहा है़ इसके लिए प्रशासन तथा विविध संस्थाओं एवं मंडलों की ओर से इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या मे शिवभक्त विविध स्थानों से नदी का जल लेकर सोमवार को यहां पर पहुंच रहे हैं. स्थानीय शुक्रवार पेठ परिसर के कांवड़धारियों को जल लाने के लिए रवाना करते समय यहां के बालसमुद्र मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में आरती के बाद ढोल ताशे के साथ बड़े हर्षोल्लास से निकले कांवड़धारियों को रवाना करते समय यहा विधायक लखन मलिक भी झुम उठे़ इस अवसरपर परिसर के सैकड़ें पुरुष,महिला, युवक-युवतियां एवं बच्चे उपस्थित थे़