By नवभारत | Updated Date: Aug 25 2019 8:22PM |
8
भंडारा. धान रोपाई नहीं हुए तथा अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान की देखरेख कर किसानों को नुकसान का मुआवजा एवं फसल बीमा का लाभ देने की मांग का ज्ञापन ओबीसी छावा संग्राम परिषद ने जिलाधिकारी को दिया. ज्ञापन में बताया कि जिले में हुई बारिश का प्रमाण जून एवं जुलाई माह में कम होने की वजह से धान के बीज सूख गए. इस कारण अगस्त में बारिश होने के बावजूद भी धान की रोपाई नहीं हो पाई. इसका सर्वेक्षण नहीं किया गया. जिन्होंने कुएं एवं प्रकल्प के पानी से धान की रोपाई बचाकर रोपाई की. किंतु कुछ क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से बारिश का पानी खेत से नहीं निकलने से पवनी क्षेत्र के धान फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. सर्वेक्षण करने के बावजूद किसानों को नुकसान घोषित नहीं किया गया. इसके लिए किसानों को शीघ्र आर्थिक मदद देने की मांग ज्ञापन द्वारा की गयी है. शिष्टमंडल में जिप सदस्य सुभाष आजबले, बालू ठवकर, राजेश इसापुरे, अनिल वंजारी, जयदेव देवगडे, अनिकेत सावरकर, अमोल लांजेवार, लोकेश तलवारे, भिक्षुक वंजारी के साथ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का समावेश था.