किसानों को शीघ्र मदद देने की मांग

खामगांव. फसल पीड़ित किसानों को शीघ्र मदद दी जाए नहीं तो जनआंदोलन करने की चेतावनी संभाजी ब्रिगेड के विभागीय कार्याध्यक्ष रवि महाले ने की है. 3० अक्टूâबर को तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार

Loading

खामगांव. फसल पीड़ित किसानों को शीघ्र मदद दी जाए नहीं तो जनआंदोलन करने की चेतावनी संभाजी ब्रिगेड के विभागीय कार्याध्यक्ष रवि महाले ने की है. 3० अक्टूâबर को तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार चौहान, तहसील कृषि अधिकारी गिरी, गुट विकास अधिकारी, मंडल अधिकारी, ग्रामसेवक, तलाठी व कृषी सहाय्यक इनकी बैठक शुरू थी. इस वक्त रवि महाले, किसान सभा के जितेंद्र चोपडे व स्वाभिमानी के कैलास फाटे ने संबंधित अधिकारियों को फसल पीड़ित किसानों को प्रति हेक्टेअर ५० हजार रुपए आर्थिक मदद देने की मांग की. साथ ही जिन किसानो ने फसल बीमा निकाला है उनसे ऑनलाइन कागजात न मांगे और जिन्होंने फसल बीमा नहीं निकाला ऐसे किसानों को भी शीघ्र मदद देने की मांग की. नहीं तो किसानों को साथ में लेकर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी.