By नवभारत | Updated Date: Nov 6 2019 8:45PM |
20

वर्धा. देश की अर्थव्यवस्था में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान गिरावट आ रही है़ पिछले 16 वर्ष की तुलना में बचत दर घट गया है तथा निवेश का दर 30 प्रतिशत के नीचे आया है़ आखिरी चरण की बारिश से किसान का बड़ा नुकसान हुआ है़ सत्ता स्थापना का गणित जुड़ नहीं रहा़ इसलिए किसान व जनसामान्य नागरिकों के प्रश्न की ओर ध्यान खींचने के लिए कांग्रेस की ओर से तहसील समेत जिले के अनेक स्थानों पर आंदोलन शुरू किए है़ इस पार्श्वभूमि पर 8 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन किया जाएगा. यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने दी़ स्थानिय इंदिरा सद्भावना भवन में कांग्रेस ने पत्र परिषद का आयोजन किया.
शुक्रवार को कांग्रेस का धरना आंदोलन
इस अवसर पर निरीक्षक अनंतराव घारड, कांग्रेस प्रदेश सचिव शेखर शेंडे, जिलाध्यक्ष मनोज चांदुरकर, शहराध्यक्ष सुधीर पांगुल, पूर्व नगराध्यक्ष इंद्रकुमार सराफ, मडावी व युवक कांग्रेस के संदीप देशपांडे उपस्थित थे़ लोंढे ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अस्थिर हो गयी है़ बेरोजगारी ने उच्चांक स्तर पाया है़ राज्य के चुनाव में केवल पकिस्तान व 370 धारा यह मुद्दा आगे रखा गया था. परंतु मतदाताओं ने उनकी जगह बता दी़ सत्ताधारियों ने अर्थतज्ञों की न सुनते ही हमारा ही सच है ऐसा कार्यभार चलाया़ इसलिए आज देश की परिस्थिति खराब हुई है़ कृषि विकास का दर 2 प्रतिशत पर आया है़ बीमा कंपनियां रकम देने के लिए तैयार नहीं है़ केंद्रीय दल निरीक्षण के लिए पहुंचे नही़ं इसलिए किसान हतबल हो गया है़ परिणामत: कांग्रेस राज्यभर आंदोलन कर किसान व सर्वसामान्य की व्यथा रखने का प्रयास कर रही है. शुक्रवार को सुबह 11 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष महात्मा गांधी के पुतले के समीप धरना आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन में निरीक्षक अनंतराव घारड व नागपुर के विधायक विकास ठाकरे तथा स्थानिक विधायक व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे़ पत्र परिषद में जिलाध्यक्ष मनोज चांदूरकर ने कार्यकर्ता व किसान भाइयों से उपस्थित रहने का आह्वान किया है.