By नवभारत | Updated Date: Nov 9 2019 1:49AM |
10
अहेरी. अयोध्या की राम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद मामले पर कुछ दिनों बाद फैसला सुनाया जाएगा. फैसला सुनाने के पश्चात किसी भी समाज की भावनाएं आहत करने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं डालने तथा अहेरी व आलापल्ली परिसर के युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील उपविभागीय अधिकारी बजरंग देसाई ने की. अहेरी पुलिस थाने में शांति कमेटी की बैठक हुई. इस मौके पर उन्होंने यह बात कही.
एसडीपीओ देसाई ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में राम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद इस संवेदनशील विषय पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने की संभावना है. फैसले का सम्मान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. नतीजों के पश्चात सोशल मीडिया पर फैसले को लेकर टिप्पणी करना न्यायालय की अवमानना होगी. इसलिए तहसील के नागरिक इस दौरान शांति बनाए रखे. किसी की भावनाएं आहत न हो इसका ध्यान रखे. यह सूचनाएं उपविभागीय पुलिस अधिकारी देसाई ने दी. इस समय पुलिस निरीक्षक प्रवीण डांगे व अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे.