By नवभारत | Updated Date: Nov 13 2019 1:01AM |
15

नाशिक. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने पिछले 9 वर्षों में प्रतियोगिता परीक्षाएं देने वाले 69 उम्मीदवारों को काली सूची में डाल दिया है. इनमें से 23 उम्मीदवारों पर हमेशा के लिए बैन लगा दिया है. कर सहायक परीक्षा में कॉपी करने वाले और अन्य गलत मार्ग अपनाने वाले उम्मीदवारों पर यह कार्रवाई की गई है. प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए आयोग उपजिलाधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गुट विकास अधिकारी, बिक्रीकर निरीक्षक, मुख्याधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी आदि वर्ग - 1 और वर्ग -2 के पद भरता है. आयोग ने पिछले 9 वर्षों में 50 उम्मीदवारों को हमेशा के लिए काली सूची में डाल दिया है.
टैक्स असिस्टेंट परीक्षा में अधिक मामले
टैक्स असिस्टेंट परीक्षा में सबसे अधिकग गलत तरीके अपनाए जाने की जानकारी मिली है. 2014, 15, 16 और 2017 ली गई परीक्षाओं में सबसे अधिक 44 लोगों ने धांधली की.
7 महिला उम्मीदवार भी ब्लैकलिस्ट
आयोग की कार्रवाई में अब तक 7 महिला उम्मीदवारों को भी काली सूची में डाले जाने की खबर है. इनमें से 2 ने पुलिस उप निरीक्षक पद की परीक्षा में और 3 ने दोयम सेवा परीक्षा में गलत तरीके अपनाए.