By नवभारत | Updated Date: Nov 12 2019 11:16PM |
7
लखनऊ. सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार देश को अंधेरे गलियारे में धकेल रही है. भाजपा की नीतियां विनाशक हैं जबकि सपा निर्माण और रचना की पक्षधर है. अखिलेश विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को दिशाभ्रम का शिकार बना रही है.
बुनियादी समस्याएं जस की तस मुंह बाए खड़ी हैं. कानून-व्यवस्था के हालात बिगड़े हुए हैं. सपा अध्यक्ष से अलग-अलग समस्याओं को लेकर कई लोग भी मिले. नौजवानों ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर न के बराबर हैं. जो उद्योग-धंधे हैं, उनमें भी छंटनी हो रही है. खिलाड़ियों ने भाजपा सरकार में अपनी अनदेखी का आरोप लगाया. कहा कि सपा सरकार में उन्हें पुरस्कार और सम्मान मिल रहा था. यशभारती जैसा सर्वोच्च सम्मान बंद करके भाजपा सरकार ने उनका अपमान किया है.