By नवभारत | Updated Date: Nov 13 2019 1:37AM |
19
कोच्चि. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर कीं, जिनको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. ये तस्वीरें अलाथुर के चित्रकार प्रणव की हैं, जिनके दोनों हाथ नहीं हैं. वो अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. सीएम विजयन चित्रकार प्रणव से मिलकर इतने खुश हुए कि उन्होंने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कर दिल छू लेने वाली बात लिखी.
प्रणव अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने आए थे. जाते वक्त उन्होंने पैर से सेल्फी ली, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सीएम ने लिखा कि 'जब मैं विधानसभा कार्यालय पहुंचा, तो यह एक दिल छूने वाला अनुभव था. अलाथुर के चित्रकार प्रणव, जिनके दोनों हाथ नहीं हैं, अपने जन्मदिन पर राहत कोष में दान करने आए थे. प्रणव को टेलीविजन रियलिटी शो से ये आय प्राप्त हुई थी. साथ में उनके माता-पिता भी थे.