By नवभारत | Updated Date: Nov 12 2019 9:28PM |
16
मुंबई. विश्व शांति सेवा समिति एवं विश्वशांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में 15 से 22 दिसंबर तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. भायंदर पूर्व के इंद्रलोक फेज-3 (ऑरेंज अस्पताल के सामने) स्थित बाला साहेब ठाकरे मैदान में होने वाली कथा में व्यासपीठ से भागवत कथाकार पं. देवकीनंदन ठाकुर महाराज भागवत के विभिन्न प्रसंगों की व्याख्या प्रस्तुत करेंगे.
प्रतिदिन दोपहर 3:30 से शाम 7 बजे चलने वाली कथा के प्रथम दिन दोपहर 12 बजे से हनुमान मंदिर नवघर रोड़ से कथा स्थल तक कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. कथा की तैयारियों को लेकर भायंदर पूर्व के तालाब रोड स्थित एस.एम.पब्लिक स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया. ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा की अध्यक्षता में संस्था के पदाधिकारियों से चर्चा की गई.