By नवभारत | Updated Date: Nov 15 2019 12:34AM |
13

दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक फेक अकाउंट्स को लेकर काफी सजग हो गया है. कंपनी ने इस वर्ष 5.4 बिलियन फेक अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया है. अप्रैल से सितंबर में यह आंकड़ा 3.2 बिलियन था. यानी इस दौरान कंपनी ने 3.2 बिलियन फेक अकाउंट्स को रीमूव किया है. अगर पुराने आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले वर्ष इसी दौरान कंपनी ने 1.55 बिलियन अकाउंट्स रिमव किए थे.
फेसबुक ने अपनी लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में बताया है कि हमने फेक अकाउंट्स को बनाने की और उससे पहचानने की कोशिश की क्षमता को बेहतर किया है. इससे फेक अकाउंट्स से निपटने में मदद मिलेगी. डिटेक्शन सिस्टम की मदद से कंपनी हर रोज लाखों फेक अकाउंट्स को बनने से रोकती है. फेसबुक के मुताबिक, फेक अकाउंट वो होते हैं जिन्हें किसी व्यक्ति या संस्थान के नाम से बनाए जाते हैं जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना ही नहीं है. सोशल नेटवर्क ने लोगों को धोखा देने के लिए तैयार किए गए फेक अकाउंट्स को खोजने और उन्हें रिमूव करने के लिए भारी निवेश किया है. खासतौर से उन जगहों पर जहां राजनीतिक या सामाजिक एजेंडा को लेकर गलत खबरें फैलाई जाती हैं.
इससे पहले भी रिमूव किए
फेसबुक ने इससे पहले बताया कि साल की पहली तिमाही में 2.2 बिलियन फेक अकाउंट रिमूव किए थे. वहीं, वर्ष 2018 की आखिरी तिमाही में फेसबुक ने 1 बिलियन फेक अकाउंट्स और पहली तिमाही में 583 मिलियन फेक अकाउंट्स रिमूव किए थे. कई अकाउंट्स को उनके बनने के तुरंत बाद ही रिमूव कर दिया गया था