By नवभारत | Updated Date: Nov 16 2019 2:10AM |
11

धनबाद. सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. धनबाद में प्रेस वार्ता कर उन्होंने सिंदरी से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और इसके लिए सीएम रघुबर दास को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ेंगे, लेकिन किसी पार्टी से या निर्दलीय, इसका जल्द एलान करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मंडल की जेएमएम से बातचीत चल रही है. वो तीन बार सिंदरी से विधायक रहे हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने उनके बदले इंद्रजीत महतो को मैदान में उतारा है.
सिंदरी से टिकट कटने के बाद विधायक मंडल ने बागी तेवर अपना लिए. बरवाअड्डा स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में उन्होंने अपने समर्थकों की एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे. मंडल ने पार्टी नेतृत्व से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वो राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल के संपर्क में हैं और सिंदरी सीट से किसी भी पार्टी या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
फूलचंद भाजपा के टिकट पर तीन बार सिंदरी से चुनाव लड़े और जीते हैं. भाजपा ने इस बार यहां से युवा चेहरे इंद्रजीत महतो को टिकट दिया है. विधायक मंडल के साथ ये दूसरा मौका है, जब सिटिंग विधायक रहते हुए उनका टिकट काटा गया है. इससे पहले 2005 में भी भाजपा ने उनका टिकट काटा था. तब वे बागी होकर जेवीएम में शामिल हो गए थे और 2009 में जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते. बाद में 2014 में भाजपा में उनकी घर वापसी हुई थी. इस बार 74 वर्षीय फूलचंद अपने या बेटे के लिए सिंदरी से टिकट चाह रहे थे. लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं जताकर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो को मैदान में उतारा है.