By नवभारत | Updated Date: Nov 18 2019 12:38AM |
10

गोंदिया. डुग्गीपार पुलिस थानांतर्गत बिरी सिंदीपार में एक नाबालिग (10) के साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मारने का असफल प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण के मुख्य सूत्रधार आरोपी गड़चिरोली जिला चामोर्शी तहसील के तहत हलदवाई निवासी राकेश गवईकर (35) को पुलिस बड़ी मशक्कत के साथ 13 नवंबर को गिरफ्तार कर चुकी है. इस तरह आरोपियों की संख्या अब 5 हो गई है. बिरी सिंदीपार में 3 नवंबर की रात मराठी नाटक देखते वक्त लघुशंका के लिए बाहर निकली नाबालिग के साथ मुख्य आरोपी उसे बहला फूसलाकर गांव के बाहर लेकर गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. घटना के बाद 4 आरोपियों ने नाबालिग को तालाब के पानी में डूबाकर मारने का प्रयास किया. इतना ही नहीं घटना की जानकारी किसी को देने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पीड़ित नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने भादंवि की विभिन्न धाराओं व पास्को के तहत मामला दर्ज किया है. इसके बाद आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए 3 टीमों का गठन कर उन्हें अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया. इसमें मुख्य आरोपी को गोरेगांव तहसील के ग्राम तुमखेडा ढिमरटोली परिसर से गिरफ्तार किया गया. जिला न्यायालय ने उसकी 20 नवंबर तक पुलिस हिरासत दी है. इसके बाद पुलिस ने एक एक कर 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें गढचिरोली वाघाडा निवासी प्रज्वल धनंजय खरकाटे, चंद्रपुर कापसी निवासी बंडू संजय लाकडे, गड़चिरोली वाघाडा निवासी अमोल पांडुरंग नारनवरे व चेतन देवीदास नारनवरे का समावेश है. जांच थानेदार विजय पवार कर रहे हैं.