By नवभारत | Updated Date: Nov 19 2019 6:24PM |
19
मुंबई. महाराष्ट्र की सभी 34 जिला परिषदों के अध्यक्ष पद की लॉटरी घोषित हो चुकी है. मंगलवार को गृहविभाग के अपर मुख्य सचिव संजयकुमार की अध्यक्षता में घोषित सूची में रत्नागिरी, नाशिक, सातारा सहित 8 जिला परिषदों के अध्यक्ष पदों को खुले प्रवर्ग में रखा गया है. लातूर जिप अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए जबकि सोलापुर और जालना जिप अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
महाराष्ट्र जिल्हा परिषद व पंचायत समिति अधिनियम, 1961 की व्यवस्था के अनुसार विभिन्न प्रवर्गों के लिए लॉटरी निकाली गई. इसमें 2011 की जनगणना को आधार माना गया. अजा, और अजजा के लिए लॉटरी निकालने के दौरान संबंधित जिलों की ग्रामीण जनसंख्या के उतरते क्रम के हिसाब से प्रवर्गनिहाय आरक्षण को निर्धारित किया गया. उसके बाद इसमें से महिलाओं का आरक्षण चिट द्वारा निकाला गया.
* सोलापुर, जालना : अनुसूचित जाति (सर्वसाधारण)
*नागपुर, उस्मानाबाद : अनुसूचित जाति (महिला)
* नंदुरबार, हिंगोली : अनुसूचित जनजाति (जनरल)
* पालघर, रायगढ़, नांदेड़ : अनुसूचित जनजाति (महिला)
* लातूर, कोल्हापुर, वाशिम, अमरावती : नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग (जनरल)
* ठाणे, सिंधुदुर्ग, सांगली, वर्धा, बीड़ : नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग (महिला)
* रत्नागिरी, नाशिक, धुलिया, गड़चिरोली, गोंदिया, सातारा, अकोला, भंडारा : ओपन (जनरल)
* जलगांव, अहमदनगर, पुणे, औरंगाबाद, परभणी, बुलढाणा, यवतमाल, चंद्रपुर : ओपन (महिला)
इस मौके पर ग्रामविकास विभाग के प्रधान सचिव असीम गुप्ता, महाराष्ट्र राज्य हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटिल, विधि और न्याय विभाग के सहसचिव द.सं पाटिल आदि के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और जिप सदस्य उपस्थित थे.