मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

वाशिम. जिले में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी ने जिले के सभी पुलिस स्टेशन के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक लेकर इस बाबत अधिक सतर्क रहने के लिए सूचित किया था़

Loading

वाशिम. जिले में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी ने जिले के सभी पुलिस स्टेशन के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक लेकर इस बाबत अधिक सतर्क रहने के लिए सूचित किया था़ स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शिवाजी राठोड को गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई कि, चार दिन पहले स्थानीय अल्लाडा प्लाट क्षेत्र के समता नगर से चोरी हुई मोटरसाइकिल शिवाजी राठोड व उसका मित्र बद्रीनारायण घुगे दोनों चोरी की मोटरसाइकिल लेकर समिपस्त ग्राम चिखली सुर्वे से वाशिम शहर की ओर आ रहे हैं.

इस जानकारी के आधार पर पुलिस निरीक्षक शिवाजी ठाकरे ने तुरंत अपने सहयोगी टीम को कार्रवाई के लिए चिखली सुर्वे मार्ग पर रवाना किया़ सोमवार शाम को दो व्यक्ति चिखली सुर्वे की ओर से आ रहे थे़ इस मोटरसाइकिल को पुलिस ने रोक कर जांच करने पर मोटरसाइकिल सवार का नाम शिवाजी राठोड 50 वर्ष, बुलढाना जिले के डोंगर खंडाला निवासी होकर अभी वाशिम के भास्कर बिल्डिंग शासकीय कर्मचारी निवासस्थान निवासी बताया़ दूसरा ब्रद्रीनारायण घुगे 39 वर्ष रिसोड तहसील के मांडवा ग्राम निवासी अभी वाशिम सिविल लाइन निवासी बताया गया़ उनके पास रहने वाली मोटरसाइकिल बाबत अधिक जांच करने पर यह मोटारसाइकिल उन्होंने तीन दिन पूर्व यहां के अल्लाडा प्लाट क्षेत्र के समता नगर से चोरी करने का मान्य किया़ पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मोटरसाइकिल जब्त की़ इन दोनों को स्थानीय अपराध शाखा कार्यालय में लाकर अधिक जांच करने पर, शिवाजी राठोड ये वाशिम के समाजकल्याण विभाग में नौकरी करता था़.

दो वर्ष के पूर्व उसका तबादला जलगांव में वरिष्ठ पद पर हुआ़ दरम्यान उसकी दुर्घटना होने से वह अवकाश पर था़ तबीयत अच्छी होने के बाद नौकरी पर न जाते हुए उदरनिर्वाह के लिए सबसे प्रथम जलगांव से एक मोटरसाइकिल चुराई़ बाद में एक के पीछे एक करके जलगाव, नांदेड, अकोला, हिंगोली व वाशिम जिले से 18 मोटरसाइकिलें चोरी की़ चोरी की मोटरसाइकिली शिवाजी राठोड व उसका मित्र ब्रद्रीनारायण घुगे ने वाशिम शहर व परिसर में लोगों को कम पैसे में बेच दिया. अथवा उधार पैसे होना ऐसा कारण बताकर मोटरसाइकिल उधार पैसे देनेवाले के पास दी़ इन आरोपियों से अधिक जांच के बाद चोरी की मोटरसाइकिलें लेने वालों के नाम व पता भी बताए. जिससे पुलिस ने चोरी की 18 मोटरसाइकिलें जब्त की़ आरोपियों से अधिक जानकारी प्राप्त होने की संभावना पुलिस ने जताई़ यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शिवाजी ठाकरे, सहा़ पु़ नि़ अतुल मोहनकर, अजयकुमार वाढवे, पु़ उपनिरीक्षक भगवान पायघन, सहा़ पु़ उपनिरीक्षक भगवान गांवडे, संजय नंदकुले, नारायण जाधव, पु़ ह़ सुधाकर सरोदे, पु़ ना़ किशोर चिंचोलकर, प्रशांत राजगुरु, राजेश राठोड, सुनिल पवार, अमोल इंगोले, प्रेम राठोड, प्रेमदास आडे, संतोष कंकाल, मुकेश भगत, राजेश गिरी, अश्विन जाधव, बालाजी सुर्वे, प्रविण राऊत, किशोर खंडारे, श्रीराम नागुलकर, निलेश इंगले, संतोष शेणकुडे आदि ने भाग लिया़.