By नवभारत | Updated Date: Nov 19 2019 7:18PM |
16

दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में जल की गुणवत्ता के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर भर में प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘गुमशुदगी' के पोस्टर लिए हुए थे. केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अध्यक्ष भी हैं. इन पोस्टरों में लिखा हुआ था, ‘क्या आपने डीजेबी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को देखा है.'
पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में इसी प्रकार के पोस्टर लगाए गए हैं. दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मूलचंद फ्लाईओवर के पास प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इनके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता तथा भगवा पार्टी के अन्य नेताओं ने प्रदर्शनों में हिस्सा लिया.
केजरीवाल की गुमशुदगी के ये पोस्टर तब लगाए गए, जब इस प्रकार के पोस्टर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर के क्षेत्र में पाए गए थे. आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण पर संसदीय समिति की अहम बैठक में गंभीर के शामिल नहीं होने के कारण उनकी आलोचना की थी. बीआईएस के गुणवत्ता परीक्षण में राष्ट्रीय राजधानी के पानी के खरा नहीं उतरने के बाद भाजपा केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है.