By नवभारत | Updated Date: Nov 20 2019 12:00AM |
7
नागपुर. कोराडी रोड पर मंगलवार की सुबह एक आटोचालक ने ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में एसटी बस चालक का सिर फोड़कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस ने रमना मारोती निवासी खुशाल गोविंदराव डंबारे (40) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपी आटो चालक कामनानगर, कलमना निवासी अनूप ज्ञानसिंह वर्मा (23) बताया गया.
खुशाल मंगलवार की सुबह 11 बजे के दौरान एसटी बस क्र. एम.एच.40-एन.8159 पर सवारी लेकर सावनेर से नागपुर आ रहे थे. कोराडी रोड पर भारत माता चौक के पास उन्होंने अनूप के आटो को ओवरटेक किया. इस बात से अनूप चिढ़ गया. उसने दोबारा बस को ओवरटेक करके रुकाया. खुशाल के साथ गालीगलौज कर विवाद करने लगा. आटो में रखा लोहे का जैक निकालकर खुशाल के सिर और हाथ पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा निर्माण करने और मारपीट का मामला दर्ज किया है.