By नवभारत | Updated Date: Nov 21 2019 12:45AM |
13
गोंदिया. सालेकसा थाने के तहत ग्राम झालिया में मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 35 एल 4056) के चालक ने दूसरी दिशा में खड़े ट्रक (क्र. एमएच 35 एजे 2127) को सामने से टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मृत्यु हो गई. पीछे बैठा ग्राम नानव्हा निवासी अमित बागडे घायल हो गया. जांच पुलिस नायक तुरकर कर रहे हैं.
जहर गटकने वाला 1 जख्मी
गोंदिया. आमगांव थाने के तहत आमगांव निवासी रामचंद शंकर भंडारकर (53) ने चुहामार पाउडर खा लिया. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
युवक ने फांसी लगाई
गोंदिया. दवनीवाड़ा थाना के तहत बोरा निवासी विनोद शेंडे (30) घर से सामान खरीदी करने निकला लेकिन शाम तक नहीं लौटा. उसकी खोजबीन की गई. इस बीच बघोली इंदोरा बु. मार्ग पर पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल दिखाई दी और पेड़ से फांसी लगा हुआ उसका शव मिला.