By नवभारत | Updated Date: Nov 21 2019 5:26PM |
11
दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने शीतकालीन सत्र में घोषणा की थी कि पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू किया जाएगा. जिसके बाद विपक्ष की तरफ से इस बात की आलोचना की गई. वहीं, योग गुरु रामदेव ने अमित शाह के इस बयान का समर्थन किया है और कहा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लाभकारी होगा. साथ ही रामदेव ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
रामदेव ने कहा कि अगर एक व्यक्ति भी इस देश में गैर-कानूनी तौर पर रह रहा है तो वह इस देश की सुरक्षा और एकता के लिए खतरा है. हमें अपने देश की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एनआरसी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लाभकारी होगा. एनआरसी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दा है इसलिए इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. शाह ने संसद में कहा था कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की प्रक्रिया को पूरे भारत में किया जाएगा, साथ ही स्पष्ट किया गया कि इसमें धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा.