By नवभारत | Updated Date: Nov 22 2019 6:42PM |
6

पवनी. राज्य महामार्ग के अटके हुए काम से नागरिक परेशान होकर रोष मे आए पवनी तहसील के सिंदपुरी के नागरिकों ने रास्ता रोको आंदोलन किया. शीघ्र काम करने की मांग करते हुए सड़क पर ठिया लगाकर बैठे थे. पुलिस ने हस्तक्षेप कर कुछ समय के पश्चात यातायात सुचारू किया. नीलज,पवनी कारधा महामार्ग का काम पिछले कुछ महीनों से शुरू है. इस काम की वजह से सड़क पर बड़े पैमाने पर खुदाई काम किया गया. किंतु पिछले कुछ दिनों से सड़क का काम अटका है.
दोनों ओर लगी थी वाहनों की लंबी कतारें
वाहनों की वजह से बड़े पैमाने पर धूल उड़ रही है. वायु प्रदूषण से श्वसन की बीमारी हो रही है, इस संबंध में ग्रामवासियों की ओर से बार-बार मांग करने के बावजूद भी किसी प्रकार की उपयोजना नहीं की गई. सड़क के निर्माण काम को भी तेजी नहीं आयी है. इससे परेशान होकर नागरिकों ने सिंदपुरी टी पॉइंट पर एकत्रित होकर भंडारा-पवनी सड़क पर रास्ता रोको आंदोल किया. दोनों ही बाजू में वाहनों की कतारें लगी हुई थी. निर्माण कार्य ठेकेदार विषय में रोष व्यक्त किया जा रहा था.
इस आंदोलन की जानकारी उप विभागीय पुलिस अधिकारी अश्विनी शेंडगे, पुलिस निरीक्षक यशवंत सोलसे को मिली. शीघ्र सिंदपुरी में गए. ग्रामवासियों का बड़ा जमाव जमा हुआ था पुलिस ने ग्रामवासियों को समझाने का प्रयास किया, किंतु कोई भी सुनने की स्थिति में नहीं था. आखिरकार पुलिस ने बीच-बचाव कर ग्रामवासियों को सड़क से बाजू मे किया. यातायात व्यवस्थित हुई आंदोलन कुछ देर के लिए स्थगित किये जाने पर भी अटका हुआ काम शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन करने की चेतावनी सिंदपुरी के नागरिकों ने दी है. कारधा, पवनी, नीलज सड़क के निर्माण काम से इस मार्ग के गांव के नागरिक परेशान होकर रोष में आ रहे हैं.