By नवभारत | Updated Date: Nov 22 2019 8:48PM |
18

उल्हासनगर. उल्हासनगर मनपा के महापौर के चुनाव में शिवसेना की लीलाबाई आशान विजयी हुई हैं. उन्होंने भाजपा-साईं पार्टी के उम्मीदवार जीवन इदनानी को 8 मतों के अंतर से पराजित किया है. वहीं आरपीआई के भगवान भालेराव उप महापौर बनने में कामयाब रहे. टीम ओमी कालानी के समर्थन देने से उक्त दोनों उम्मीदवार की जीत का रास्ता आसान हुआ. मनपा सदन में चुनाव प्रक्रिया के दौरान भाजपा व शिवसेना के नगरसेवकों के बीच तू-तू मैं-मैं भी देखने को मिली.
उल्हासनगर की राजनीति में कुछ भी संभव है तथा अनहोनी को होनी करने के मामले में भी यह शहर मशहूर है. शुक्रवार को महापौर व उपमहापौर के चुनाव परिणाम इसका ज्वलंत उदाहरण हैं. बहुमत न होने के बावजूद शिवसेना ने टीओके, राकां, कांग्रेस तथा आरपीआई की मदद से भाजपा को मात देते हुए अपनी उम्मीदवार लीलाबाई आशान को महापौर बनाने में सफलता अर्जित की. वहीं इसी गठबंधन के भगवान भालेराव उपमहापौर चुने गए. भालेराव ने 78 में 44 वोट लिए, वहीं भाजपा के विजय पाटिल को 34 नगरसेवकों ने अपना समर्थन दिया. इस तरह भालेराव 10 वोट के अंतर से विजयी हुए. शिवसेना की लीलाबाई आशान ने भाजपा व साईं पार्टी के उम्मीदवार जीवन इदनानी को 8 मतों के अंतर से पराजित किया. शिवसेना की आशान को 43 व भाजपा के उम्मीदवार इदनानी को 35 वोट मिले.