By नवभारत | Updated Date: Nov 22 2019 9:37PM |
8
मुंबई. सामाजिक संस्था श्री साईकृपा भाविक मंडल के तत्वावधान में 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से साईं मंदिर के 41वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. चिंचपोकली पश्चिम के एन.एम. जोशी मार्ग स्थित आनंद इस्टेट कंपाउंड में इस अवसर पर पूजा अनुष्ठान के साथ 'साईं स्मृति' का प्रकाशन किया जायेगा. कार्यक्रम में सत्यनारायण महापूजा के साथ साईं भंडारे का आयोजन किया गया है. इसमे बड़ी संख्या में साई भक्तों के शामिल होने की संभावना है.
संस्था अध्यक्ष मीनल गावकर के अनुसार समारोह की शुरुआत सुबह 6:30 बजे काकड़ आरती के साथ होगी. मंगल स्नान के बाद श्री सत्यनारायण महापूजा प्रारंभ होगी. दोपहर मध्यान्ह आरती और शाम को सांझ आरती के साथ साई भंडारा रखा गया है. शाम को समारोह में श्री साई स्मृति अंक का विमोचन किया जायेगा. इस अवसर पर विधायक यामिनी जाधव, महापौर किशोरी पेडणेकर, नगरसेविका सुरेखा लोखंडे के साथ यशवंत जाधव, महेंद्र परब, विनया गावकर आदि उपस्थित रहेंगे.