By नवभारत | Updated Date: Nov 22 2019 8:27PM |
11

आज होगी अहम घोषणा
मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए महाविकासआघाड़ी के नेताओं की सेमीफाइनल मीटिंग वर्ली स्थित नेहरु सेंटर में हुई. करीब दो घंटे चली इस मीटिंग के खत्म होने के बाद राकां अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि बैठक में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर सहमति हो गई है. पवार के इस बयान से तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम शिवसेना का ही होगा, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उद्धव क्या चाहते हैं . वे खुद सीएम बनते हैं कि या फिर किसी और नेता को सीएम बना कर अपने पिता शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की तरह रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाएंगे. इस सवालों से शनिवार को होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में पर्दा उठ सकता है.
बैठक सकारात्मक
बैठक से निकलने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि आघाड़ी नेताओं के साथ उनकी बात सकारात्मक रही, लेकिन उन्होंने खुद के सीएम बनने के अलावा अन्य मुद्दों पर किसी तरह का खुलासा करने से इंकार किया.
उद्धव लेंगे फैसला
बैठक में मौजूद शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम सबकी इच्छा है कि पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सीएम बनें, लेकिन इस पर अंतिम फैसला खुद उद्धव लेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ यदि उद्धव सीएम बनने से इंकार करते हैं , तो उनके बाद सीएम की रेस में शिंदे सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा पार्टी के सीनियर नेता सुभाष देसाई के अलावा आघाड़ी नेताओं के साथ सेटिंग करने में अहम भूमिका निभाने वाले राज्यसभा सांसद संजय राउत के नाम की भी चर्चा है. इस बैठक में राकां अध्यक्ष शरद पवार व शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे व संजय राउत के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात, राज्य प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा सांसद अहमद पटेल, राष्ट्रीय महासविव के.सी. वेणुगोपाल, पूर्व मंत्री नसीम खान , राकां प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल व विधायक दल के नेता अजीत पवार समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.