By नवभारत | Updated Date: Nov 22 2019 8:44PM |
13

अमरावती. मुंबई की एक लड़की ने जान पहचान बढ़ाकर एक नौकरीपेशा शख्स को अपने जाल में फांसकर रेप केस की धमकी देकर 5.46 लाख से ठग लिया. इतना ही नहीं तो दोस्ती के फोटो व मैसेज का डर दिखाकर और 3 लाख की फिरौती मांगी. हसनैन खान मुस्तफा खान (33, हबीब नगर.नं.1, सिटी हास्पीटल के पास) की रिपोर्ट पर नागपुरी गेट पुलिस ने एक युवती के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है.
मुंबई में हुई थी पहचान
हसनैन खान ने रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2013 में मुंबई में कपड़े खरीदी के समय एक मॉल में युवती (30, मुंब्रा,मुंबई) के साथ जान पहचान हुई थी. दोनों के बीच गहरी दोस्ती होने से मोबाइल व वाट्सअप पर मैसेज भेजना व आना शुरु था. युवती ने जुलाई 2018 में पैसों की जरुरत होने की बात कहकर उससे 8 हजार रुपए मांगे थे, 31 जुलाई 2018 को युवती के बैंक खाते में आनलाइन 8 हजार रुपए जमा कराए. जिसके बाद 12 अक्टूबर 2018 को युवती के कहने पर 46500 रुपए बैंक में भिजवाये.
मुंबई में दिए 5 लाख
14 अगस्त 2019 को फिर से युवती ने उसे मोबाइल पर काल कर 5 लाख रुपए मांगे, लेकिन हसनैन ने इतनी रकम देने से इन्कार कर दिया. युवती ने उसे बताया कि मैने तुमसे दोस्ती इसी दिन के लिए की थी. मेरा एक गिरोह है, हम लोगों से दोस्ती कर उन्हें फंसाते है. तुम भी हमारे जाल में फंस गए हो, मेरे पास तुम्हारे कुछ फोटो व मैसेज है. तुम्हें झूठे रेप केस में फंसा सकती हूं. मै तुम्हारा मर्डर भी करवा सकती हूं. अगर 5 लाख दिए तो ही तुम्हें बख्श दूंगी. हसनैन ने घबराहट व बदनामी के डर से मुंबई जाकर 15 अगस्त 2019 को उसे 5 लाख रुपए दिये. पैसे देने के बाद दोस्ती से छुटकारा पाने तथा पिछली सभी बातों को भूल जाने का दोनों के बीच करार हुआ था.
ब्लैकमेलिंग से परेशान
लेकिन युवती की नियत फिर बदल गई. उसने ढाई माह बाद 6 नवंबर 2019 को दूबारा 2 बार फोन किया, जबकि 5 मैसेज भेजकर धमकी दी. अब की बार 3 लाख की डिमांड पूरी नहीं की तो उसे झूठे रेप केस में फंसाने के साथ ही हत्या करने की धमकी दी. युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आखिरकर गुरुवार की देर रात नागपुरी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने युवती के खिलाफ फिरौती मांगने, धमकी देने के तहत मामला दर्ज किया. हसनैन के मोबाइल के टेक्स मैसेज के स्क्रीन शाट व आनलाइन पेमेंट की रसीदें पुलिस ने जब्त की है. पुलिस जल्द ही युवती को पकड़ने के लिए मुंबई रवाना होगी.