By नवभारत | Updated Date: Nov 23 2019 12:20AM |
17

नागपुर. स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नागरिकों की सुविधा के लिए शहर में अनेक स्थानों पर महानगरपालिका द्वारा आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है, लेकिन कई शौचालय जर्जर अवस्था में पड़े हैं वहीं कहीं पर ठेले व अतिक्रमणकर्ताओं ने कब्जा जमा रखा है. पिछले 2 वर्षों से त्रिशरण चौक नाले के किनारे पर स्थित मनपा के शौचालय पर चिकन-मटन सेंटर के दूकानदारों ने कब्जा जमा रखा है. जब से इसका निर्माण किया गया है, उस समय से आज तक आम नागरिक इस शौचालय का उपयोग नहीं कर पाया है. हैरानी की बात यह है कि कई वर्षों से फुटपाथ पर कब्जा जमाने के बाद अतिक्रमणकर्ताओं ने शौचालय को भी अपने कब्जे में कर लिया है. स्थानीय नागरिकों को हर दिन इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. बावजूद इसके जोन अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय कुंभकर्णी नींद ले रहे हैं.
सजती है शराबियों की महफिल
इतना ही नहीं शाम होते ही परिसर में शराबियों की महफिल सज जाती है. इस दौरान महिलाओं व युवतियों का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है. शाम से देर रात तक परिसर में असामाजिक तत्वों का आतंक मचा हुआ रहता है. ऐसी स्थिति में इमरजेंसी में भी कोई शौचालय में जाने की हिम्मत नहीं करता है. कई बार यहां शराबियों के बीच विवाद भी हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे साफ होता है कि प्रशासन ने शौचालय का निर्माण अवैध दूकानदारों और असामाजिक तत्वों के लिए किया है.
बढ़ रहा सड़कों पर अतिक्रमण
स्थानीय नागरिकों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वरी मार्ग के त्रिशरण चौक के नाले के किनारे पर अनेक वर्षों से मांस विक्रताओं ने अतिक्रमण जमा रखा है. हालांकि फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण दस्ता दूकानदारों को चेतावनी देकर चला जाता है, लेकिन इसका दूकानदारों पर कोई असर नहीं पड़ता है. इस परिसर में करीब 6 से 7 दूकानदारों ने अवैध कब्जा जमा रखा है. दक्षिण पश्चिम नागपुर प्रभाग 33 में स्थानीय नगरसेवक की पहल पर 2 वर्ष पहले यहां सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया था. प्रशासन की ओर से निर्माण किए गए शौचालय के मेन्टेनन्स की जिम्मेदारी रोटरी क्लब को दी गई है. क्लब के माध्यम से यहां कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी थी, मगर शौचालय की स्थिति को देखते हुए यहां ऐसा कुछ नजर नहीं आता है. लाखों खर्च करने के बाद भी नागरिक इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. यहां तक कि शौचालय पर लगी टंकी के पानी का उपयोग भी दूकानदार अपने कामों के लिए कर रहे हैं.
अक्सर होता है ट्राफिक जाम
अजनी पुलिस स्टेशन से शंकरपुर तक रामेश्वरी से गुजरने वाला यह मुख्य मार्ग होने से यहां से भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही जारी रहती है. इस मार्ग से गुजरने वाली स्टार बस चंद्रमणिनगर, जयभीम नगर, त्रिशरण चौक, रामेश्वरी रोड, शताब्दी चौक, मनीषनगर, बेसा होते हुए शंकरपुर की ओर जाती है. दूकानों में आने जाने वाले लोगों के वाहन बीच सड़क पर खड़े हो जाने से अक्सर मार्ग पर ट्राफिक जाम लग जाता है. शिकायत के बाद भी शराबियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से स्थानीय नागरिकों में भय बढ़ता जा रहा है.