By नवभारत | Updated Date: Dec 3 2019 1:34AM |
17
रामपुर. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर के सासंद आज़म खान ने हैदराबाद व संभल रेपकांड पर चिंता जताई. उन्होंने कहा हैदराबाद और संभल में जो हुआ वो किसी से छुपा नही है. आज पूरे देश का जो हाल है वह चिंताजनक है. इस वक्त देश दयनीय स्थिति में है. देश की आर्थिक स्तिथि खराब है. बेरोजगारी और लाचारी बढ़ गई है. महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. आजम खान ने कहा कि देश के लिए ऊपर वाले से दुआ करें.
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में एक डाक्टर की गैंगरेप के बाद जिंदा जला दिया गया था. जिसे लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. 21 नवंबर को संभल जिले में भी एक नाबालिग किशोरी को पड़ोस के ही युवक जीशान ने रेप के बाद जिंदा जला दिया था. गंभीर हालत में पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 9 दिन के बाद 30 नवंबर को पीड़िता ने दम तोड़ दिया.