By नवभारत | Updated Date: Dec 2 2019 7:08PM |
18
दिल्ली. नवंबर में कारों के साथ-साथ टू व्हीलर्स की बिक्री के भी कमजोर आंकड़े सामने आए है. सुजुकी मोटरसाइकिल को छोड़ अन्य दुपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 15.31 प्रतिशत घटकर 5,16,775 वाहन रही. इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी की कुल बिक्री 6,10,252 वाहन थी. समीक्षावधि में कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4,79,200 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि में बिके 5,43,982 वाहन की तुलना में कम है. वहीं स्कूटर की बिक्री 37,575 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 66,270 वाहन थी. कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2019 में रिकॉर्ड त्यौहारी खुदरा बिक्री की है.
बजाज आटो की बिक्री नवंबर महीने में 0.9% गिर कर 4,03,223 इकाई रही. कंपनी ने गत वर्ष इसी माह 4,06,930 वाहन बेचे थे. नवंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 2,07,775 रही. यह पिछले वर्ष इसी माह हुई 2,34,818 इकाई की बिक्री की तुलना में 11.5 कम है. इस दौरान इसकी मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 3,43,446 इकाई रही जो पिछले वर्ष नवंबर के 3,46,544 इकाई की तुलना में 0.8% कम है.
इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री घट कर 59,777 इकाई रही. टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में 16.64 प्रतिशत घटकर 2,66,582 वाहन रही. इससे पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 3,19,965 वाहन थी. समीक्षावधि में उसकी दोपहिया वाहन बिक्री 2,49,350 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि की 3,07,142 वाहन बिक्री के मुकाबले 18.81 प्रतिशत कम है.
सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. ने कहा कि नवंबर माह में उसकी बिक्री 23.39 प्रतिशत बढ़कर 69,755 मोटरसाइकिल तक पहुंच गई. एक साल पहले नवंबर में उसने 56,531 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी. कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर माह के दौरान 60,855 इकाई रही. नवंबर 2018 में यह 53,058 इकाई रही थी. यह वृद्धि 14.69 प्रतिशत की रही.