वाशिम में हुंकार रैली

वाशिम. नागरिकत्व सुधार विधेयक का समर्थन करने के लिए 11 जनवरी को हुंकार रैली निकाली जाएगी. यह जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के अध्यक्ष राजू पाटिल राजे ने पत्र परिषद में

Loading

वाशिम. नागरिकत्व सुधार विधेयक का समर्थन करने के लिए 11 जनवरी को हुंकार रैली निकाली जाएगी. यह जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के अध्यक्ष राजू पाटिल राजे ने पत्र परिषद में दी. रैली सुबह 10 बजे स्थानीय शिवाजी चौक से निकलेगी व बाबासाहब आम्बेडकर चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचेगी़ उन्होंने बताया कि, नागरिकत्व सुधार विधेयक सीएए संसद ने पारित किया है़ यह विधायक किसी भी समाज के विरोध में नहीं होकर इस अधिनियम ने नागरिकत्व प्रदान होगा. गलतफहमियां दूर होकर नागरिकत्व निकालने का अपप्रचार भी दूर होगा़ इस कानून के संदर्भ में फैल रहे गलतफहमिया टालने के लिए व इस कानून बाबत जागरुकता करने के लिए व देश के हितों के लिए यह कानून कितना महत्वपूर्ण है, इसे अवगत कराने के लिए रैली का आयोजन किया गया है़

1,000 मीटर लंबा तिरंगा
रैली में एक हजार मीटर का तिरंगा प्रेरणा देने के लिए रहेगा़ रैली का परिवर्तन सभा में होगा़ इस सभा में हैदराबाद के विधायक राजाभैय्या उपस्थित रहेंगे़ पत्र परिषद में प्रा़ दिलीप जोशी ने प्रास्ताविक में रैली की रुपरेखा व नियोजन के संदर्भ में जानकारी दी़ इस अवसर पर प्रा़ दिलीप जोशी, आशीष कोठारी,नवीन शर्मा, कपिल सारडा आदि उपस्थित थे.