सांसद भोसले को मराठा विश्वभूषण व ताडे को जिजाऊ पुरस्कार

बुलढाना. मां साहब जिजाऊ नगरी सिंदखेड़ राजा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय 422 वां मां साहब जिजाऊ महोत्सव 12 जनवरी को आयोजित किया गया है. इसी पार्श्वभूमि पर मराठा सेवा संघ की ओर दिए

Loading

बुलढाना. मां साहब जिजाऊ नगरी सिंदखेड़ राजा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय 422 वां मां साहब जिजाऊ महोत्सव 12 जनवरी को आयोजित किया गया है. इसी पार्श्वभूमि पर मराठा सेवा संघ की ओर दिए जाने वाले विविध पुरस्कारों की अधिकृत घोषणा की गई है. इस वर्ष मराठा विश्वभूषण सर्वोच्च पुरस्कार सांसद छत्रपति संभाजी राजे भोसले को दिया जाएगा. जिजाऊ पुरस्कार अमरावती की बबिता ताडे को दिया जाएंगा. बता दें कि, बबिता ताडे यह कौन बनेगा करोड़पति की भी विजेता हैं, बुलढाना जिला के सिंदखेड़ राजा स्थित जिजाऊ सृष्टि में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रमाता मां साहब जिजाऊ का जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है.

उल्लेखनीय कार्य करने वाले भी होंगे सम्मानित
महोत्सव का शुभारंभ सुबह 6 बजे महापूजा के साथ किया जाएगा. 6.30 बजे शिभप गंगाधर महाराज कुरूंदकर के शिव कीर्तन व राजवाडा से जिजाऊ सृष्टि वारकरी दिंडी, सुबह 9 बजे ध्वजारोहन, 10 बजे शाहिर पोवाडा, 10 बजे नवोदित वक्तागण, सांस्कृतिक कार्यक्रम साथ ही उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सत्कार, प्रकाश पर्व, पश्चात दोपहर 2 बजे शिवधर्मपीठ पर सांसद के हाथों ध्वजारोहन किया जाएगा.

उक्त समारोह के अध्यक्ष मराठा सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम खेडेकर व प्रमुख अतिथि सांसद छत्रपति संभाजी राजे भोसले, पालकमंत्री डा.राजेंद्र शिंगणे, सांसद प्रतापराव जाधव, मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामाजी पवार, महासचिव मधुकरराव मेहकरे, प्रदेशाध्यक्ष विजय घोगरे, संभाजी ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष एड.मनोज आखरे, महासचिव सौरभ खेडेकर आदि मान्यवरों की उपस्थिति रहेगी. उक्त समारोह में बड़ी संख्या में जिजाऊ अनुयायी उपस्थित रहें, ऐसा आह्वान आयोजकों द्वारा किया गया है.