गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारी का लिया जायजा

वाशिम. 70 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जा रहा है़. इस निमित्त जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जाने वाले मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम के पूर्व तैयारी का जायजा लेने के लिए निवासी उपजिलाधिकारी

Loading

वाशिम. 70 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जा रहा है़. इस निमित्त जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जाने वाले मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम के पूर्व तैयारी का जायजा लेने के लिए निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे की अध्यक्षता में जायजा बैठक हुई़

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तथा जिला आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र जाधव, पुलिस उप अधीक्षक मृदुला लाड, जिलाधिकारी कार्यालय के अधीक्षक प्रशांत जाधव, शिक्षणाधिकारी माध्यमिक प्रकाश अंधारे, पुलिस निरीक्षक संजय क्षीरसागर,  क्रीड़ा अधिकारी संजय पांडे आदि उपस्थित थे. बैठक में निवासी उपजिलाधिकारी हिंगे ने कहा कि गणतंत्र दिवस निमित्त आयोजित मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम के अनुसार सौंपी गई जिम्मेदारी सभी संबंधित विभागों ने नियोजित अवधि में पूर्ण करना चाहिए.

कार्यालय में ध्वजारोहण पर होने वाली परेड में अपने चित्ररथ शामिल करना है और पुरस्कारों का वितरण करना है. इस संबंधी जानकारी 20 जनवरी के पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक है़ इसके बाद प्राप्त किसी भी प्रकार की जानकारी स्वीकार नहीं की जाएगी. मुख्य सरकारी ध्वजारोहण सुबह 9.15 बजे होगा़ इसलिए सुबह 8.30 बजे के बाद व सुबह 10 बजे के पूर्व अन्य किसी भी सरकारी,  निम सरकारी कार्यालय, संस्थाओं ने ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित नही करने की सूचना उन्होंने दिए है.