वाशिम ZP में राकां के ठाकरे बने अध्यक्ष

वाशिम. जिले का मिनी मंत्रालय समझा जानेवाला वाशिम जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुक्रवार को इस चुनाव में अपेक्षा के अनुसार महाविकास आघाडी ने झंडा फहराया है़ इस अध्यक्ष पद के लिए

Loading

वाशिम. जिले का मिनी मंत्रालय समझा जानेवाला वाशिम जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुक्रवार को इस चुनाव में अपेक्षा के अनुसार महाविकास आघाडी ने झंडा फहराया है़ इस अध्यक्ष पद के लिए राकां के चंद्रकांत ठाकरे तथा उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के डा. श्याम गाभणे की निर्विरोध चयन हुआ है. जिला परिषद के 52 सीटों के लिए 7 जनवरी को चुनाव हुआ था. राज्य की महाविकास आघाडी के तर्ज पर जिले में शिवसेना, कांग्रेस व राकां ने मिलकर सत्ता स्थापित करने का दावा किया और समय पर वंचित ने भी महाविकास आघाडी को समर्थन दिया़ जिससे सत्ता स्थापित करने की राह आसान हो गयी. जिला परिषद के सभागृह में शुक्रवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के चुनाव हेतु विशेष सभा का आयोजन किया गया था़ चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस के चंद्रकांत ठाकरे तथा उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के डा. श्याम गाभणे ने उम्मीदवारी दाखिल की़.

– मिठाई बांटकर विजयोत्सव मनाया

इस चुनाव के लिए अन्य किसी ने भी उम्मीदवारी दाखिल नहीं की. जिससे यह चुनाव निर्विरोध हुआ़ दोपहर चुनाव के लिए विशेष सभा की शुरुआत की गयी. उपविभागीय अधिकारी तथा पीठासीन अधिकारी राऊत ने अध्यक्ष पद के लिए चंद्रकांत ठाकरे तथा उपाध्यक्ष पद के लिये डा. श्याम गाभणे का निर्विरोध चयन होने की घोषणा की. विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा पटाखे फोड़कर आतिषबाजी करते हुए मिठाई बांटकर विजयोत्सव मनाया गया. बाद में स्थानीय स्वागत लाँन आयोजित कार्यक्रम मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे, उपाध्यक्ष डा़ शाम गाभणे का उपस्थित समर्थकों ने सत्कार, स्वागत किया़ इस अवसर पर मंच पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एड. दिलीपराव सरनाईक, शिवसेना के डा. सुधीर कव्हर, शिवसेना के जिलाध्यक्ष सुरेश मापारी, भारिप के डा़ नरेश इंगले के साथ अन्य पदधिकारी, जि. प. सदस्य उपस्थित थे़