नप सभापति व स्थायी समिति चुनाव निर्विरोध

वाशिम. नगर परिषद की विशेष समितियों के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए. नगर परिषद के सभागृह में पीठासीन अधिकारी व उप विभागीय अधिकारी प्रकाश राऊत तथा सहायक पीठासीन अधिकारी मुख्यअधिकारी डा़ विकास खंडारे व

Loading

वाशिम. नगर परिषद की विशेष समितियों के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए. नगर परिषद के सभागृह में पीठासीन अधिकारी व उप विभागीय अधिकारी प्रकाश राऊत तथा सहायक पीठासीन अधिकारी मुख्यअधिकारी डा़ विकास खंडारे व नगर अध्यक्ष अशोक हेडा की उपस्थिति में विशेष सभा का आयोजन किया गया.

इस सभा में नप के सार्वजनिक निर्माण कार्य समिति, नियोजन व विकास समिति, जलापूर्ति व जल निस्सारण समिति, शिक्षा क्रीडा व सांस्कृतिक कार्य समिति, महिला व बाल कल्याण समेत पांच समितियों का चुनाव हुआ़ सभी समितियों के लिए एक-एक ही पर्चे दाखिल हुए थे़ जिससे पीठासीन अधिकारी ने चुनाव निर्विरोध घोषित किया़ इसमें सार्वजनिक निर्माण कार्य समिति सभापति के लिए आशा खटके, नियोजन व विकास समिति के लिए शेख अजीम शेख इब्राहिम, जलापूर्ति व जल निस्सारण समिति सभापति के लिए राधिका पोटफोडे, शिक्षा, क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्य समिति सभापति के लिए राजू भांदुर्गे, महिला व बालकल्याण समिति सभापति के लिए आशा मडके, उपसभापति के लिए शीतल इरतकर तथा स्थायी समिति के लिए शेख फिरोज शेख इस्माईल, राहुल तुपसांडे व अतुल वाटाणे को निर्वाचित घोषित किया गया़ भानुप्रतापसींह ठकुर उर्फ बापू ठाकुर को स्वच्छता व स्वास्थ्य समिति का पद पर सभापति घोषित किया गया़ चुनाव संपन्न कराने के लिए नगराध्यक्ष अशोक हेडा, उपाध्यक्ष बापू ठाकुर के साथ ही नप कर्मचारी उज्वल देशमुख, वसंत पाटिल, राम वानखेडे ने सहयोग किया.