बकाया राशि व सातवां वेतन देने की मांग को लेकर

वाशिम. कुटुंब व बालकल्याण योजना के अंतर्गत 5वां वेतन का बकाया राशि सहित सातवां वेतन आयोग का लाभ देने की मांग को लेकर कुटुंब व बालकल्याण योजना के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय

Loading

वाशिम. कुटुंब व बालकल्याण योजना के अंतर्गत 5वां वेतन का बकाया राशि सहित सातवां वेतन आयोग का लाभ देने की मांग को लेकर कुटुंब व बालकल्याण योजना के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे को निवेदन दिया़ कुटुंब व बालकल्याण योजना के सेवानिवृत्त कर्मचारी हुकूमचंद बागरेचा व कर्मचारियों ने धनंजय मुंडे से भेंट कर योजना के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की व्यथा बताई.

निवेदन में राज्य सरकार ने महाराष्ट्र राज्य समाज कल्याण सलाहगार बोर्ड के कार्यरत कर्मचारी व योजना कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग मंजूर किया है़ लेकिन 20 सितंबर के शासन निर्णय में सेवानिवृत्तों का समावेश नहीं किया गया है. सेवानिवृत्त कर्मियों में निराशा निर्माण होकर 5 व 6 वें वेतन आयोग के अनुसार अन्याय न करें. अन्य कर्मचारियों के अनुसार सातवां वेतन आयोग का लाभ तुरंत मंजूर कर 5वें व 6 वें वेतन आयोग की बकाया राशि अदा करने की मांग सेवानिवृत्त योजना बोर्ड कर्मचारियों ने निवेदन में की है.

निवेदन पर वाय.पी.अढागले, लीला बक्षी, प्रभा पाटिल, शशिकला देशपांडे, लीला पोहरे, पंचफुला नाते, नलिनी गोस्वामी, छाया लामखाडे बोंडे, मंदाकिनी देशमुख, लीला पुरी, छाया बिटोडकर, अश्विनी खन्ना, शोभा सुरशे तायडे, निर्मला बागरेचा आदि के हस्ताक्षर है़