By नवभारत | Updated Date: Feb 26 2019 9:10PM |
19
मोहाडी. मोहाडी तहसील में नवराष्ट्र सरपंच सम्राट एग्रीटेक पुरस्कार पावर्ड बाय महिंद्रा अभियान गांव गांव में पहुंच रहा है. यहां उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. इस अभियान को ग्रामीण इलाकों में भारी संख्या में प्रतिसाद मिल रहा है. तहसील के रोहा में सरपंच अनिता चकोले के हाथों से छात्र रितिका खउल, व्यापारी कमलेश बांडेबुचे, शिक्षक भगवान बर्वे, समाजसेविका शालू पडोले, किसान सदाशिव चोपकर का सत्कार किया गया. उपसरपंच शिवशंकर शिंगनजूड़े एवं जेस्ट नागरिक कोठीराम गलबले उपस्थित थे. ग्रापं. बेटाला : ग्रापं. बेटाला में सरपंच रामसिंग बैस के हाथों व्यापारी मधुकर हलमारे, शिक्षक अनिल भालेराव, छात्र नीता निम्बार्ते, किसान अनिल राऊत, समाजसेविका गीता समरीत का सम्मान किया गया. गजानन कुम्भलकर, दलपत इटवले उपस्थित थे.
छात्र, शिक्षक, व्यापारी, किसान व समाजसेवी सम्मानित
ग्रापं. रोहना : ग्रापं. रोहना में सरपंच नरेश ईश्वरकर के हाथों व्यापारी राजू कहालकर, शिक्षक जितेंद्र टिचकुले, छात्र पवन कनोजे, किसान ऋषि भोयर, समाजसेविका मनीष कहालकर का सत्कार किया गया.
ग्रापं. एकलारी : ग्रापं. एकलारी में सरपंच दशमाबाई गजभिये के हाथों किसान विष्णु सेलोकर, व्यापारी माणिकराव कारेमोरे, समाजसेविका मोनाली बालपांडे, छात्र ललित मारवाडे, शिक्षक विलाश तिड़के का सत्कार किया गया.
ग्रापं. पाचगांव : ग्रापं. पाचगांव में सरपंच सीमा राहंगडाले के हाथों किसान देवराव क़लंबे, व्यापारी महेंद्र कावले, समाजसेविका रंजीता पारधी, विद्यार्थी साहिस वंजारी, शिक्षक लोकचन्द श्रीरसागर का सत्कार किया गया.
ग्रापं. सातोना : ग्रापं. सातोना में सरपंच नलिनी हटवार के हाथों किसान भानुप्रताप बालपांडे, व्यापारी नेमराज हटवार, समाजसेविका उषा हटवार, विद्यार्थी अमित डायरे, शिक्षक बाणासुर खडसे को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
ग्रापं. खमारी : ग्रापं. खमारी में सरपंच रविता दमाहे के हाथों किसान श्रावण बंधाते, शिक्षक दयनेस्वर सादतकर, विद्यार्थी संतोष माहूले, समाजसेविका अल्का दमाहे, व्यापारी शामराव गयगये का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
ग्रापं. मांडेसर : ग्रापं. मांडेसर में सरपंच मंगला नागपूरे के हाथों विद्यार्थी प्रज्वल बनकर, किसान रविशंकर लीलहारे, व्यापारी छगन बशीने, समाजसेविका मालती मसगवले शिक्षक, विट्ठल माटे का सम्मान किया गया.