अक्षय कुमार ने बीएमसी को दान किये इतने करोड़, जानकर हो जाएंगे हैरान

मुंबई. पूरी दुनिया इस वक्त वैश्चिक महामारी कोरोनावायरस से जंग लड़ रही है। इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए भारत सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है। इस लॉकडाउन के कारण कई गरीब मजदूरो को

Loading

मुंबई. पूरी दुनिया इस वक्त वैश्चिक महामारी कोरोनावायरस से जंग लड़ रही है। इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए भारत सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है। इस लॉकडाउन के कारण कई गरीब मजदूरो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन गरीब लोगों की मदद करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स आगे आए है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस महामारी से जंग लड़ने के लिए 25 करोड़ रूपये दान किये है। ऐसे में खबर मिली है कि, अक्षय कुमार ने अब बीएमसी के सहयोग के लिए डोनेशन किया है।

यह भी पढ़े : क्वारंटाइन में तारक मेहता के अय्यर कर रहे है यह काम, देखें वीडियो

दरअसल, अक्षय कुमार ने बीएमसी को 3 करोड़ रूपये दान किये है। अक्षय कुमार ने यह डोनेशन पीपीई, मास्क और कोरोना टेस्टिंग किट के लिए दिया है। इससे पहले अक्षय ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रूपये डोनेट किये है। अक्षय ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। अक्षय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह वह समय है जब हम सबके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। इस बीच हमें कुछ करने की जरूरत है, कुछ ऐसा हम जो भी कर सकें। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है। ‘

यह भी पढ़े : बॉलीवुड सेलेब्स ने मुंबई पुलिस को कहा थैंक्यू, फिर मिला यह जवाब

यह भी पढ़े : इस गंभीर बीमारी से जूझ रही है तापसी पन्नू , कहा- डर लगता है कि….

यह भी पढ़े : सलमान खान ने शेयर की बंद कब्रिस्तान की तस्वीर

हाल ही में अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अक्षय ने हाथ में एक सफेद पेपर पकड़ा है, जिसपर लिखा है ‘#DilSeThankYou। ‘ अक्षय ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘ नाम- अक्षय कुमार, शहर- मुंबई, मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, पुलिस, नगर निगम के कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, एनजीओ, सरकारी अधिकारी, वेंडर्स और बिल्डिंग के गार्ड्स को दिल से थैंक्यू।