By नवभारत | Updated Date: Oct 9 2019 10:32AM |
43

शांघाई, ब्रिटिश टेनिश खिलाड़ी एंडी मरेको विश्व रैंकिंग में 12वें पायदान पर काबिज इटली के फैबियो फोगनिनी से शंघाई मास्टर्स के तीसरे दौर के कड़े मुकाबले में मंगलवार को यहां शिकस्त का सामना पड़ा. तीन घंटे से ज्यादा देर तक चले मुकाबले को फोगनिनी ने 7-6, 2-6, 7-6 से अपने नाम किया. मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच कई बार तीखी बहस भी हुई.
ब्रिटिश खिलाड़ी मरे ने एक साल पहले अपने कूल्हे का ऑपरेशन करवाया था और अब वह फिटनेस और लय हासिल करने में लगे हुए हैं. तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता अभी विश्व रैंकिंग में 289वें नंबर पर हैं जबकि एक सप्ताह पहले तक वह 503वें स्थान पर थे. पूर्व चैंपियन और ब्रिटिश खिलाड़ी मरे अगले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन से ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में वापसी करेंगे.
मंगलवार को ही मरे के खेलने की पुष्टि की गई. मरे पांच बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेल चुके हैं, जहां उन्हें चार बार नोवाक जोकोविच से और एक बार रोजर फेडरर से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे दौर में एंडी मरे और फैबियो फोगनिनी दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. पहला सेट संघर्ष करके गंवाने के बाद मरे ने दूसरा सेट आसानी से अपने नाम कर लिया. लेकिन फोगनिनी ने तीसरे सेट में फिर से वापसी की और मरे को जमकर टक्कर की.
मुकाबले में मरे के 12 ऐस के मुकाबले फोगिनिनी ने नौ ऐस लगाए. हालांकि डबल फॉल्ट करने में फोगनिनी आगे रहे. उन्होंने ब्रिटिश खिलाड़ी के 3 डबल फॉल्ट के मुकाबले 12 डबल फॉल्ट किए. जिसका नुकसान उन्हें मुकाबले में देखने को भी मिला.