By नवभारत | Updated Date: Mar 19 2019 9:28AM |
8
नईदिल्ली/दिसपुर, चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार असम में करीब डेढ़ लाख मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. असम में कुल 1.2 लाख लोग आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें 'डी' (संदिग्ध) मतदाता के रूप में चिह्नित किया गया है. हालांकि असम के मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश चंद्र ने बताया कि जो लोग नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स (NRC) के पूर्ण मसौदे से बच रह गए हैं, यदि मतदाता सूची में उनके नाम है, तो वे मतदान कर सकेंगे.