भजन से लेकर बॉलीवुड तक ये है भोलेबाबा के लोकप्रिय गाने, सुनकर झूम उठेगा मन

शिवरात्रि के दिन हर भोले भक्त भगवन की आराधना में लीन होता हैं. हर घर, मंदिर, यहाँ तक की गलियों में भी गाने और भजन की आवाज़े आती रहती हैं. भोले की भक्ति में भजन और बॉलीवुड में कई गाने बनाए गए हैं. तो

Loading

शिवरात्रि के दिन हर भोले भक्त भगवन की आराधना में लीन होता हैं. हर घर, मंदिर, यहाँ तक की गलियों में भी गाने और भजन की आवाज़े आती रहती हैं. भोले की भक्ति में भजन और बॉलीवुड में कई गाने बनाए गए हैं. तो चलिए हम आपको शिवरात्रि पर सुने जाने वाले इन्ही गानों और भजनों से अवगत कराते हैं. 

1. लखबीर सिंह लक्खा के लोकप्रिय एल्बम शिव शंकर डमरू वाले का गीत ‘सज रहे भोले बाबा’ (शिव बारात)

 2. फिल्म ‘शिवाय’ (SHIVAAY) का गाना ‘बोलो हर हर हर…’ –

3. मनोज तिवारी द्वारा गाया गया गाना ‘शिव की दुलारी’

4. शंकर महादेवन द्वारा गाया गया गाना शिव स्त्रोत ‘शिव तांडव स्तोत्रम’ 

5. गुलशन कुमार का गाना ‘मेरे नाथ हो तुम भोले नाथ’ 

6. ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ फिल्म का गाना ‘कौन है वो…’, जिसे कैलाश खेर और मौनिमा ने गाया है

7. फिल्म ‘केदारनाथ’ का गाना ‘नमो-नमो..’ 

8. गुलशन कुमार द्वारा गाया गया भजन ‘हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ’

 9. फिल्म ‘तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ का गाना ‘शिवजी सत्य है शिव…’ 


10. मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझों..