By नवभारत | Updated Date: Nov 27 2019 4:52PM |
46

ओप्पो ने आज भारत में अपना ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 7 लॉन्च कर दिया हैं। इसे कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। अगले साल दिसंबर तक ओप्पो के कई मिड, प्रीमियम और बजट स्मार्टफोन्स में इसे रोले आउट किया जाएगा। ColorOS7 को ओप्पो के 20 स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को आज से Reno, Reno 10x Zoom के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
दिसंबर में इसे Reno2, F11, F11 Pro, F11 Pro Marvel’s Edition के लिए रोल आउट किया जाएगा। अगले साल की पहली तिमाही में इसे Find X सीरीज के साथ-साथ Reno2 F, Reno2 Z, R17 Series और A9 के लिए रोल आउट किया जाएगा। दूसरी तिमाही में इसे F7, F9 Pro, R15 सीरीज, A5 2020, A9 2020 और K3 के लिए रोल आउट किया जाएगा। वहीं, Realme के स्मार्टफोन्स के लिए ये अगले साल की पहली तिमाही में रोल आउट होगा।
इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में लाइटवेट डिजाइन दिया गया है, साथ ही साथ ऐप्स के विजुअल्स और आइकन्स भी नई डिजाइन के हिसाब से बनाए गए हैं। इसमें आर्टिस्टिक वॉलपेपर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके डिजाइन को निखारता है। इसमें क्वांटम एनिमेशन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही साथ यूजर्स को ऑल-डे डार्क मोड फीचर और थ्री फिंगर स्क्रीन शॉट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
नए ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐप लॉन्च लैगिंग इश्यूज से फ्री बनाया गया है। मल्टीपल ऐप्स ओपन करने के बाद, ऐप स्वीचिंग को स्मूथ किया गया है। यही नहीं, यूजर्स कि सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें यूजर प्रोटेक्शन फीचर भी जोड़ा गया है। ये ऑपरेटिंग सिस्टम इन-बिल्ट ऐप और फाइल प्रोटेक्शन फीचर के साथ आता है। गेमिंग परफॉर्मेंस को भी नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इंप्रूव किया गया है।