By नवभारत | Updated Date: Nov 30 2019 10:56AM |
42

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'कमांडो 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. देशभक्ति और एक्शन सीन से भरपूर इस फिल्म में विद्युत के साथ एक्ट्रेस अदा शर्मा और अंगिरा धर भी नजर आएगी. विद्युत जामवाल की फिल्म हो और एक्शन सीन न हो , ऐसा नहीं हो सकता, लेकिन इस बार विद्युत दर्शकों का दिल जित नहीं पाए. फिल्म कमांडो 3 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल दिखाने में असफल साबित हुई है. कमांडो 3 को आदित्य धर ने निर्देशित किया है और कमांडो सीरीज़ की पिछली फ़िल्मों की तरह यह भी एक ज़बर्दस्त एक्शन फ़िल्म है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक विद्युत की फिल्म ने पहले दिन केवल 10% की ही कमाई की. अंदाजा लगाया जा रहा है की, इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर केवल 3 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है. हालांकि इससे जुड़े अभी कोई आधिकारिक आंकड़ें नहीं आए हैं. वही, बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के अनुसार, फ़िल्म पहले दिन 3-4 करोड़ की कमाई कर सकती है। वहीं, ट्रेड मैगज़ीन सुपर सिनेमा के मुताबिक़, फ़िल्म 4-4.50 करोड़ के बीच कारोबार पहले दिन कर सकती है।
बात करे फिल्म की कहानी की तो, यह फिल्म विद्युत जामवाल यानी कमांडो करण सिंह डोगरा के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में करण लंदन में एक अंजान शख्स को ढूंढ रहे हैं, जो भारत पर आतंकवादी हमला करके, भारत को दहलाने की कोशिश करना चाहता है. करण के इस मिशन पर उन्हें अदा शर्मा और अंगिरा धर का साथ मिलता है. यह तीनों मिलकर शख्स के मनसूबों को नाकामयाब करने में सफल हो जाते हैं.