सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 08-12-2019 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 13 वें संस्करण का आयोजन करने वाली हैं। परीक्षण पूरे देश में 110 शहरों में आयोजित किया जाएगा। सीटीईटी दिसंबर 2019

Loading

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 08-12-2019 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 13 वें संस्करण का आयोजन करने वाली हैं। परीक्षण पूरे देश में 110 शहरों में आयोजित किया जाएगा। सीटीईटी दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-प्रक्रिया 19-08-2019 से शुरू की गई थी। साथ ही ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30-09-2019 थी। शुल्क भुगतान के लिए 03-10-2019 को 15.30 बजे तक का समय तय किया गया था। आवेदन पत्र में आवेदक 04-10-2019 से 10-10-2019 तक बदलाव कर सकते थे। 

उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  और दिए गए केंद्र पर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करेंगे। पेपर 1 के लिए परीक्षा केंद्र पर9:30 बजे के बाद रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारो को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पेपर 2 के लिए परीक्षा केंद्र पर 2:00 बजे के बाद रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारो को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और उनका पालन करना बहुत जरुरी हैं। 

ऐसे करें डाउनलोड-

स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब यहां मौजूद CTET Admit Card 2019 लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

स्टेप 4- जानकारी सब्मिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

स्टेप 5- अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट जरूर ले लें।