स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगी दीया मिर्जा, जाने पूरी कहानी

मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा फिल्मों में नजर नही आ रही है. लेकिन दिया मिर्जा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. हाल ही में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से नदारद रहने वाली दिया मिर्जा का एक वीडियो

Loading

मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा फिल्मों में नजर नही आ रही है. लेकिन दिया मिर्जा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. हाल ही में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से नदारद रहने वाली दिया मिर्जा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिया मिर्जा फुट-फुटकर रोती नजर आ रही हैं. 

दरअसल, दिया मिर्जा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हिस्सा बनी थी. यह फेस्टिवल हर साल जयपुर में आयोजित किया जाता है. इस फेस्टिवल के दौरान जलवायु आपातकाल की बाते करते हुए दिया मिर्जा ने स्टेज पर ही रोना शुरू कर दिया. इस वीडियो को एएनआई के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में दीया जलवायु के बिगड़ते हालातों पर रोते हुए बात कर रही है. 

दिया ने कहा, ‘किसी के दुख-दर्द को समझने से पीछे ना हटें, अपने आंसूओं को बहने से ना रोकें. ‘आगे दीया मिर्जा ने कहा, ‘उसे महसूस करें, उसे सभी हदों तक महसूस करें, यह अच्छा है, यह हमारी ताकत है, यह हम हैं और यह परफॉर्मेंस नहीं है, तभी दीया मिर्जा के लिए एक शख्स टिशू पेपर लेकर आता है, जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘धन्यवाद, मुझे पेपर की जरूरत नहीं है.’